Friday, August 27, 2010

राजधानी में डेंगू

राजधानी में डेंगू
दिल्ली में यमुना नदी का पानी जितनी तेजी से बढ़ रहा है उससे तेज दिल्ली में रहने वाले लोगों की परेशानिया बढ़ रही है ।
दिल्ली की सड़कों पर 3 घंटे की बारिश में ही पानी जमा हो जाता है और कहीं कहीं तो नाव भी चलने लगी है । पिछले 10 दिन से दिल्ली निवासियों को जल जमाव, वारिश और जाम इन तीन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पहले तो वारिश की परेशानियों को मानने को तैयार ही नहीं थी लेकिन जब सड़कों पर नाव भी दौड़ने लगी तो शीला ने भी मान ही लिया कहीं न कहीं लापरवाहियां हुई है । इसे ठीक करने की कोशिश की जायेगी । पिछले 12 साल से दिल्ली में शीला सरकार को बारह बारिशों के मौसम से दो चार होना पड़ा होगा और हर बार बारिश में यही दिक्कतें देश की राजधानी के सामने होती है । दिल्ली में जल जमाव से होने वाली दिक्कतें केवल दिल्ली वासियों को ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक मेहमानों को भी इससे दो चार होना पड़ता है । ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है और मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारियों का ठीकरा दूसरों के उपर फोड़ कर सफाई दे देंगी। हर साल होने वाले जल जमाव से निपटने के कोई प्रबंध नहीं किये गये । इतना ही नहीं दिल्ली में हर साल सैकड़ों लोंग बारिश में जल जमाव से पैदा होने वाले मच्छरों से फैलने वाले डेंगू से मर जाते है जिसका न तो कोई सरकार के पास सही आंकड़ा है न ही सरकार ने कोई उपाय किये जिससे राजधानी दिल्ली में डेंगू से निपटा जा सके । आज भी बारिश से उतना डर लोगों को नहीं है जितना बारिश से जमा होने वाले पानी से फैलने वाले डेंगू से । दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य अमला भले ही हर साल करोंड़ों रुपये डेंगू की रोकथाम के नाम पर खर्च कर देता हो लेकिन डेंगू न फैलने के इंतजामों में हमेशा कोताही बरती जाती रही है । न तो पानी के जल जमाव न होने का उचित बंदोबस्त किया गया और न ही नालियों की साफ सफाई पर ही ध्यान दिया जाता रहा, कुल मिलाकर जो समस्या 10 साल पहले थी वह आज भी है और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों को लेकर हो रहे निर्माण कार्य के कारण खुदायी से जल जमाव से यह समस्या और बढ़ी ही है । दिल्ली नगर निगम के मेयर पृथ्वीराज साहनी तो बारिश से हो रही समस्या को दिल्ली सरकार के ही सिर फोड़ते हुये इसे समस्या से निपटना भगवान भरोसे बताया है । कुल मिलाकर देश की राजधानी दिल्ली का यह हाल है तो फिर दूर-दराज के इलाकों में विकास का क्या हाल होगा । दिल्ली में डेंगू, जल जमाव और लोगों की परेशानियां दिल्ली ही नहीं केंद्र सरकार की ग्रामीण नीतियों की भी पोल खोलती है ।

No comments: